अब उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेन्द्र फडणवीस ने दिया त्यागपत्र
महाराष्ट्र में राजनीति ने एक बार फिर करवट बदल ली है, यहां बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने 2 दिन पहले ही शपथ लेने के बाद त्यागपत्र दे दिया है और अब शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, शिवसेना- एनसीपी -कांग्रेस गठबंधन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री पद पर दावा कर चुके हैं। वो 28 नवंबर को शपथ लेंगे। आईए आपको बताते हैं कि दरअसल हुआ क्या महाराष्ट्र में…..
महाराष्ट्र में कई दिनों से सरकार नहीं बन रही थी, उसके बाद अचानक 2 दिन पहले एनसीपी के नेता अजीत पवार ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के सामने अपने सभी विधायकों के साथ बीजेपी को समर्थन देने का दावा किया, जिसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि अजित पवार अपनी मर्जी से बीजेपी के साथ गए हैं जबकि सभी विधायक अजित पवार के साथ नहीं है। राज्य में सरकार गठन को लेकर जहां एक और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी वहीं एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ने मुंबई के एक होटल में अपने विधायकों का प्रदर्शन किया । मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को सदन में शक्ति परीक्षण के लिए कहा गया, लेकिन उससे पहले ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिए। अब एनसीपी- शिवसेना और कांग्रेस की ओर से शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुन लिया गया है और विधायकों की संख्या के आधार पर जल्द ही वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)