उत्तराखंडी संगीत जगत के सुपरस्टार लोक गायक पप्पू कार्की समेत 3 लोंगों की सड़क हादसे में मौत
हैड़ाखान के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर है। कार खाई में गिरते गिरते हैड़ाखान मंदिर की रोड तक पहुंच गई। हादसे में युवा लोक गायक पप्पू कार्की समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांचों लोग ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ गोनियरों गांव में प्रोग्राम देकर लौट रहे थे। गोनियरो गांव में चल रही रामलीला में आठ की रात को युवा महोत्सव मनाया गया था। इसमें प्रस्तुति देने के लिए पिथौरागढ़ जिले के थल में रहने वाले युवा लोक गायक प्रमेन्द्र कार्की उर्फ पप्पू कार्की अपनी टीम के साथ गए थे। सुबह करीब 3 बजे तक युवाओं ने महोत्सव का लुत्फ उठाया। इसके तुरंत बाद पप्पू कार्की अपने साथियों के साथ हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। करीब सात बजे हैड़ाखान के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पप्पू कार्की के साथ ही गोनियरो में रहने वाले राजेन्द्र गोनिया पुत्र विशन सिंह गोनिया, पुष्कर सिंह गोनिया पुत्र उत्तम सिंग की मौके पर ही मौत हो गई। घायल जुगल किशोर पंत पुत्र योगेश पंत निवासी छडायल और अजय आर्य पुत्र स्व भुवन प्रकाश आर्य निवासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से पप्पू कार्की के हजारों प्रशंसकों मैं शोक की लहर दौड़ गई है।
Dharmendra aarya, Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)
( For Latest News Update CLICK here)
( अपने आर्टिकल, विचार और जानकारियां हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)