22 जनवरी को फांसी पर लटकेंगे निर्भया के चारों दोषी, दिल्ली गेंग रेप में डेथ वारंट जारी
16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली में हुए निर्भया रेप और हत्या मामले के चारों दोषी अपनी फांसी के फंदे के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं।दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को फांसी पर लटकाने का फरमान जारी कर दिया है । मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फांसी के लिए 22 जनवरी सुबह सात बजे का वक्त मुकर्रर किया है। Death warrant issued for Nirbhaya rapists, to be hanged on Jan 22, Delhi Gang Rape. कोर्ट ने दोषियों को 14 दिन का वक्त दिया है, इसका मतलब ये है कि इस दौरान ये क्यूरेटिव या मर्सी पेटीशन दाखिल कर सकते हैं।
इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि चूंकि मामले में अब किसी भी कोर्ट में कोई याचिका लंबित नहीं है और राष्ट्रपति के पास भी कोई याचिका नहीं है इसलिए डेथ वारंट जारी किया जाना चाहिए । निर्भया मामले के चार दोषी विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह को मृत्युदंड सुनाया गया था । इनमे से एक दोषी राम सिंह ने 2015 में तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी और नाबालिग दोषी को सुधार गृह में तीन साल की सजा काटने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)