पाकिस्तान सीमा पर रात को 650 पैरा कमांडो उतारे भारत ने, पढ़िए क्यों ?
शनिवार ( 14 Apr ) देर शाम और रात को भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान से सटी राजस्थान सीमा और गुजरात के मरुस्थलीय इलाकों की सीमा में 650 पैराशूट सैनिक उतारे, न सिर्फ पैराशूट सैनिक उतारे गए बल्कि सैनिकों के लिए बख्तरबंद वाहन और अस्थाई प्लेटफॉर्म भी उतारे गये, इस काम में करीब आधा दर्जन C-130 J परिवहन विमान और सात AN-32 एयरक्राफ्ट्स का उपयोग हुआ, वायु सेना और सेना की एक पैराशूट ब्रिगेड ने इस अभियान को अंजाम दिया।
AWACS सिस्टम से पैरा कमांडो को लोकेशन की सटीक जानकारी दी जा रही थी तो वहीं सुखोई-30 लड़ाकू विमानों से इस पूरे ऑपरेशन को हवाई सुरक्षा दी गई।
दरअसल ये पूरा अभियान हिस्सा था वायुसेना के पिछले कुछ सालों में अब तक के सबसे बड़े युद्दाभ्यास गगनशक्ति-2018 का, इसे सेना और वायुसेना का जॉइंट एयरबॉर्न ऑपरेशन कहते हैं, इस तरह के ऑपरेशन में युद्ध के दौरान दुश्मन की सीमा में या युद्ध क्षेत्र में सीधे पैराशूट के जरिये सैनिकों को या जरूरी सामान, हथियार या वाहनों को उतारा जाता है।
Editorial Team, Mirror