1100 साल पुरानी दशनामी छड़ी यात्रा की हुई शुरुआत, मुख्यमंत्री धामी ने पूजा-अर्चना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया
9 Oct. 2022. Haridwar. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का हरिद्वार स्थित अधिष्ठात्री माया देवी मन्दिर एवं आनन्द भैरव मन्दिर में विधि विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया, अनेक धार्मिक स्थलों की परिक्रमा कर जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुई। यह दशनामी छड़ी यात्रा पिछले 1100 सालों से निकाली जा रही है, छड़ी यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित उत्तराखंड के कई तीर्थ और मंदिरों से होते हुए 40 दिन बाद वापस हरिद्वार पहुंचेगी। प्राचीन समय में यह छड़ी यात्रा बागेश्वर से निकाली जाती थी पर हाल के वर्षों में यह छड़ी यात्रा को हरिद्वार में स्थापित किया गया है।
इस पुनीत अवसर पर अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री महन्त हरिगिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंन्त प्रेम गिरि, निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी, सुमेरू पीठ के शंकराचार्य नरेन्द्र गिरि जी महाराज, महन्त केदारपुरी, महन्त महेश पुरी, श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि, श्रीमहन्त सुरेशानन्द पूजारी, पशुपति गिरि, वशिष्ठ गिरि पूजारी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सहित अधिकारीगण, पदाधिकारी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कनखल स्थित सूरत गिरि बंगले में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान एवं वेदस्थली शोध संस्थान द्वारा आयोजित क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने जगतगुरू आश्रम में स्वामी ब्रह्मलीन श्री प्रकाशानन्द जी महाराज को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)