अयोध्या राममंदिर भूमिपूजन संपन्न, पीएम मोदी बोले मंदिर निर्माण प्रक्रिया राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम
अयोध्या राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्य संपन्न हो गया है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन राव भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ साधु-संत भी मौजूद थे। पूर्णत: हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर का भूमि पूजन किया गया, इस मौके पर पंडितों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भूमि पूजन की पूजा करवाई गई, पूजा के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राममंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम है। ये महोत्सव है- विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का। नर को नारायण से, जोड़ने का। लोक को आस्था से जोड़ने का। वर्तमान को अतीत से जोड़ने का और स्वं को संस्कार से जोड़ने का। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की सिर्फ भव्यता ही नहीं बढ़ेगी इस क्षेत्र का पूरा अर्थतंत्र भी बदल जाएगा। यहां हर क्षेत्र में नए अवसर बनेंगे, हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे। सोचिए, पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे, पूरी दुनिया प्रभु राम और माता जानकी का दर्शन करने आएगी। मोदी ने कहा कि जिस तरह दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों, समाज के हर वर्ग ने आजादी की लड़ाई में गांधी जी को सहयोग दिया उसी तरह आज देशभर के लोगों के सहयोग से राम मंदिर निर्माण का ये पुण्य-कार्य प्रारंभ हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)