Skip to Content

पीएम नरेन्द्र मोदी ने  IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन किया, कहा देश विजेता बनाने का अभियान शुरू कर रहा है

पीएम नरेन्द्र मोदी ने IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन किया, कहा देश विजेता बनाने का अभियान शुरू कर रहा है

Closed
by June 10, 2022 News

10 June. 2022. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केन्द्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorization Center) भारत के युवाओं को, भारत के best minds को अपना टेलेंट दिखाने का मौका देगा। चाहे वो सरकार में काम कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में, IN-SPACe सभी के लिए बेहतरीन अवसर बनाएगा। 21वीं सदी में स्पेस-टेक एक बड़े revolution का आधार बनने वाला है। स्पेस-टेक अब केवल दूर स्पेस की नहीं, बल्कि हमारे पर्सनल स्पेस की टेक्नालजी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई साइंटिस्ट है या किसान-मजदूर है, विज्ञान की तकनीकियों को समझता है या नहीं समझता है, इन सबसे ऊपर हमारा स्पेस मिशन देश के जन-गण के मन का मिशन बन जाता है। मिशन चंद्रयान के दौरान हमने भारत की इस भावनात्मक एकजुटता को देखा था। पीएम मोदी ने कहा कि स्पेस सेक्टर में Reform करके, उसे सारी बंदिशों से आजाद करके, IN-SPACe के माध्यम से प्राइवेट इंडस्ट्री को भी सपोर्ट करके देश आज winners बनाने का अभियान शुरू कर रहा है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ से (IN-SPACe) के मुख्यालय के उद्घाटन के साथ ही भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में एक बहुत बड़ा पड़ाव हासिल कर लिया है। आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में अंतरिक्ष के क्षेत्र में अब तक भारत और ISRO ने जो कुछ भी उपलब्धियां प्राप्त की थी उन्हें प्रैक्टिकल उपयोग में लाना, जमीन पर उतारना और इसके साथ-साथ निजी क्षेत्र की कंपनियों और स्टार्टअप्स को इसके साथ जोड़कर एक ऐसा इकोसिस्टम खड़ा करना कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत बहुत बड़ी छलांग लगाने के लिए आगे आए, यह कल्पना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 साल पहले की, जिसकी शुरुआत अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रमुख सुधारों से हुई। इससे भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में अपार संभावनाओं के द्वार तो खुलेंगे ही साथ-साथ भारतीय अंतरिक्ष उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था में एक बहुत बड़ा कंट्रीब्यूटर भी बनेगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज हम आज़ादी के 75वें साल में हैं लेकिन 2014 से पहले की सरकारों ने नीति निर्धारण में जितना काम होना चाहिए था वो नहीं किया। अनेक क्षेत्र ऐसे थे जो भारतीय लोगों, समाज और भारतीय टेक्नोक्रेट्स के लिए अनछुए रह गए क्योंकि इनके अनुकूल नीति ही नहीं थी। मोदी जी ने 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे बड़ा परिवर्तन जो किया तो वो ये कि भारत सरकार ने अनेक क्षेत्रों में नीति निर्धारण करके और उनके अनुरूप कार्यक्रमों की रचना करके अनेक क्षेत्रों की संभावनाओं को खोल दिया और अंतरिक्ष इनमें से एक है। उन्होंने कहा कि नई ड्रोन नीति, आयुष्मान भारत के साथ जोड़कर नई स्वास्थ्य नीति, मेक इन इंडिया के माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की नीति, स्टैंड अप इंडिया, स्किल्ड इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, उड़ान, आत्मनिर्भर भारत, पीएलआई योजना, ग्रीन इंडिया मिशन, स्वच्छ भारत, नेशनल पॉलिसी ऑन इलेक्ट्रॉनिक्स, डीबीटी, सुलभ भारत, मिशन शक्ति, जीएसटी को जमीन पर उतारना और स्मार्ट सिटी जैसी कई नीतियां और कार्यक्रम इस प्रकार से बनाए गए कि नए क्षेत्रों के लिए भारत का बाजार भी खुला और भारतीय युवाओं को एक मंच भी मिला जहाँ से वो विश्व के युवाओं के साथ ही स्पर्धा कर सके। आज मोदी जी ने जो IN-SPACe मुख्यालय का उद्घाटन किया है वह हमारे लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाओं को जमीन पर उतारने का काम करेगा।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media