पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और अटल मिशन-अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ किया, कहा इनसे बदला है लोगों का जीवन
दिल्ली : 1 Oct 2020 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी तथा शहरों में बदलाव के लिए अटल मिशन-अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इन अभियानों का उद्देश्य सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाना और सुरक्षित जलापूर्ति की व्यवस्था करना है। ये मिशन तेजी से हो रहे शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने की दिशा में सार्थक प्रयास हैं। इनसे सतत विकास लक्ष्य 2030 के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से पिछले छह-सात वर्षों में लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल किसी एक दिवस विशेष, पखवाडे या वर्ष तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक दिन का एक महाअभियान है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान और अमृत मिशन का अगला चरण शहरों में जीवन को सुगम बनाने के डॉक्टर बी.आर. आम्बेडकर के सपने को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम है। उन्होंने राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासनों से स्वच्छता मिशन में सक्रियता से भाग लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भारत में लगभग एक लाख टन कचरे का प्रतिदिन प्रसंस्करण होता है। वर्ष 2014 में कुल कचरे का तीस प्रतिशत से भी कम हिस्सा प्रसंस्कृत होता था, जबकि मौजूदा समय में 70 प्रतिशत का प्रसंस्करण होता है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने शहरी विकास के लिए लगभग चार लाख करोड रुपये आवंटित किये हैं। उन्होंने कहा कि देश में मल-जल को उपचारित करने का स्तर बढने से नदियों को स्वच्छ बनाने में भी मदद मिलेगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)