मां के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद रेल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, किया संबोधित
30 Dec. Ahmedabad. शुक्रवार सवेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया, जिसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच गए, गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी, इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक रेल उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को इन कार्यक्रमों के उद्घाटन के लिए पश्चिम बंगाल जाना था लेकिन मां के निधन के कारण प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल नहीं जा पाए, ऐसे में प्रधानमंत्री ने अंतिम संस्कार के तुरंत बाद नई रेल और मेट्रो की परियोजना लोगों को समर्पित की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा “आज मुझे आप सबके बीच रूबरू आना था, लेकिन मेरे निजी कारणों के कारण मैं आप सबके बीच नहीं आ पाया हूं, इसके लिए मैं आपकी, बंगाल की क्षमा चाहता हूं। बंगाल की पुण्य धरती को, कोलकाता की ऐतिहासिक धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है। बंगाल के कण-कण में आजादी के आंदोलन का इतिहास समाहित है। जिस धरती से वंदे मातरम का जयघोष हुआ, वहां अभी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। आज 30 दिसंबर की तारीख का भी इतिहास में अपना बहुत महत्व है। 30 दिसम्बर, 1943, उस दिन ही नेताजी सुभाष ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था।”
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में नई रेल और मेट्रो परियोजना को शुरू करने के दौरान कहा कि इस 21वीं सदी में भारत के तेज विकास के लिए भारतीय रेलवे का भी तेज विकास, भारतीय रेलवे में तेज सुधार, ये सारी बातें बहुत जरूरी हैं। इसलिए आज केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए रिकॉर्ड investment कर रही है। आज भारत में भारतीय रेलवे के कायाकल्प का राष्ट्रव्यापी अभियान चल रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)