लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रि.) होंगे नये सीडीएस, उत्तराखंड से है ताल्लुक, स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के बाद अगले सीडीएस का स्थान लेंगे
28 September. 2022. New Delhi. सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है, लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों को संचालित किया है।
18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। मेजर जनरल के रैंक में उन्होंने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली और बाद में सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और मई 2021 में सेवानिवृत्ति हुए, उन्होंने सैन्य संचालन महानिदेशक के प्रभार सहित अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन में भी काम किया था। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भी, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में योगदान देना जारी रखा। सेना में उनकी विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जगह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया जा रहा है, पूर्व सीडएस जनरल बिपिन रावत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे, पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तरह ही लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं, उनका ताल्लुक उत्तराखंड के पौड़ी जिले से है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)