कोविड पर भारत में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल, चीन ने पहली बार माना स्थिति पहले से अलग
27 Dec. 2022. New Delhi. चीन और दूसरे देशों में कोविड-19 के आ रहे मामलों को देखते हुए भारत में पूरे देश में बड़े पैमाने पर कोविड-19 से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल गए और कोविड-19 प्रबंधन के लिए अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए की जा रही मॉकड्रिल की समीक्षा की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैंने हाल में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति तथा इसकी रोकथाम और प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा की। कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयारी की समीक्षा में देश में मॉकड्रिल की जा रही है। कोविड-19 प्रबंधन के लिए अस्पतालों में क्लिनिकल तैयारी महत्वपूर्ण है। आज सरकारी तथा निजी अस्पतालों में मॉकड्रिल की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अपने-अपने राज्यों में ड्रिल की समीक्षा कर रहे हैं।”
वहीं चीन की स्थिति को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के एक बयान से काफी संकेत मिल रहे हैं, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक बयान में कहा है कि ” शी ने कहा कि अधिक लक्षित देशभक्तिपूर्ण स्वास्थ्य अभियान चलाए जाने चाहिए क्योंकि देश में कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण नई स्थितियों और नए कार्यों का सामना कर रहा है।” इसे कहीं ना कहीं हाल के दिनों में चीन में फैले कोविड-19 प्रसार की पुष्टि के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं चीन की ओर से कोविड-19 के सख्त नियमों में काफी ढील दी जा रही है, अब चीन में विदेशों से आ रहे हैं लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन अवधि भी समाप्त कर दी गई है। इससे पहले सख्त लॉकडाउन के हटने के कारण चीन में कोविड-19 का प्रसार काफी बढ़ गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)