अर्धसैनिक बलों और उनके परिवारों के लिए एक अच्छी योजना, 24,000 अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है, अर्धसैनिक बलों के जवानों और उनके परिवारों के लिए अब केंद्रीय CAPF आयुष्मान योजना शुरू की गई है। असम के गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस योजना की शुरुआत की।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में काम करने वाले जवानों और उनके परिवारों को देश के 24000 अस्पतालों में सीएपीएफ आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज मिलेगा। गृह मंत्री ने कहा कि योजना 1 मई तक पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी और ऐसी कोशिश है कि 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को यह आयुष्मान कवच प्रदान करेंगे।
शाह ने कहा कि सीएपीएफ के सभी जवानों को एक आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा और सीएपीएफ के सभी जवानों का साल में एक बार और परिवार जनों का 3 साल में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत देश में अभी तक 2 करोड़ लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत 5,00000 तक का इलाज मुफ्त में करवाया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)