बालासोर रेल दुर्घटना की होगी सीबीआई जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिश
4 June. 2023. New Delhi. उड़ीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की जांच अब CBI के द्वारा करवाई जाएगी, रेलवे बोर्ड के द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है, रेलवे बोर्ड के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब तक मिली सारी जानकारी के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से इस हादसे की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की गई है, वहीं घटनास्थल पर रेल सेवाओं को बहाल करने की पूरी कोशिश चल रही है, दो पटरियों को ठीक कर दिया गया है और इन पटरियों पर विद्युतीकरण का काम चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से जानकारी दी गई है कि बुधवार तक घटनास्थल पर रेलवे सेवाओं को पूरी तरह से बाहर कर दिया जाएगा।
दरअसल पश्चिम बंगाल के शालीमार से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल शुक्रवार शाम को उड़ीसा के बालासोर जिले में एक मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे साथ की पटरी पर गिर गए, कुछ ही देर में यशवंतपुर से हावड़ा को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन इस पटरी से आ रही थी और वह गिरे हुए डिब्बों से टकरा गई, पैसेंजर ट्रेन के भी कुछ डिब्बे इसके बाद डिरेल हो गए। हादसे में आधिकारिक जानकारी के अनुसार 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। शुक्रवार शाम को घटना के बाद उच्च स्तर पर सभी राहत और बचाव एजेंसियों को सक्रिय कर घटनास्थल पर भेजा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर घटना की स्थिति का जायजा भी लिया। शनिवार सवेरे तक रात भर राहत और बचाव अभियान चलाकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)