हिमाचल चुनावों में बढ़ी सीएम धामी की डिमांड, प्रत्याशी अपने विधानसभा इलाकों में बुलाने की कर रहे मांग
8 Nov. 2022. Dehradun. हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की डिमांड काफी बढ़ गई है, बीजेपी आलाकमान ने उन्हें हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा है। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के अधिकतर प्रत्याशियों की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके इलाके में प्रचार करने के लिए मांग की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश के चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई दिनों से प्रचार करने के बाद मंगलवार को कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ डोर टू डोर अभियान करते हुए देखे गए, उत्तराखंड के कई बीजेपी नेता हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भगवा लहराने के लिए अपना पसीना बहा रहे हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार हिमाचल विधानसभा चुनाव के निमित्त शिमला में आयोजित जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सी.टी.ओ चौक, मॉलरोड, शेरे पंजाब, लोअर बाजार, राम बाजार होते हुए राम मंदिर तक जनसंपर्क एवं डोर टू डोर कैंपेन किया, इस दौरान उन्होंने जनता को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया एवं शिमला से पार्टी प्रत्याशी संजय सूद के पक्ष में वोट कर हिमांचल में भारी बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेता हिमाचल प्रदेश के चुनाव में उत्तराखंड की जनता का उदाहरण दे रहे हैं, सभी की ओर से कहा जा रहा है कि उत्तराखंड की जनता ने राज्य में 5-5 साल में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ दिया और केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार की बदौलत हो रहे विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई। इसी को देखते हुए बीजेपी आलाकमान की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा गया है, पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इस दौरान धामी को जनता से मिलते हुए और कई जगहों पर डोर टो डोर कैंपेन करते हुए भी देखा गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)