
उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव : बीजेपी ने 10 नाम भेजे, केन्द्रीय नेतृत्व को 1 नाम करना है तय, केन्द्रीय मंत्री पियुष गोयल का नाम भी खबरों में
22 May. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में जुलाई में खाली होने वाली राज्यसभा की सीट के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उत्तराखंड में बीजेपी का बहुमत है इसलिए आसानी से यह सीट बी जे पी के खाते में आएगी।
ऐसे में मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय नेतृत्व को 10 नाम भेजे हैं, बताया जा रहा है कि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम शामिल है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी चर्चाओं में है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी उत्तराखंड में राज्यसभा की सीट के उम्मीदवार के तौर पर आ सकता है। इसके अलावा और कौन-कौन से नाम हैं, आगे देखिए….
पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, भाजपा अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केदार जोशी, अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष कल्पना सैनी, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सैनी, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, राष्ट्रीय एससी-एसटी आयोग की पूर्व सदस्य स्वराज विद्वान का नाम शामिल है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)