रविवार से शनिवार तक टैरो कार्ड के जरिये साप्ताहिक राशिफल,आचार्य नंदिता के साथ
साप्ताहिक टैरो भविष्य फल
( २ दिसम्बर – ८ दिसम्बर २०१८ )
नन्दिता पाण्डेय
ऐस्ट्रोटैरोलोजर , आध्यात्मिक गुरु, लाइफ़ कोच
मेष ( २२ मार्च – २१ अप्रैल )
आर्थिक उन्नति के शुभ संयोग बनेंगे एवं निवेश द्वारा सफलता मिलेगी। परिवार में एक नयी शुरुआत आपके लिए सुकून एवं शांति लाएगी। इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा भी आपको फ़ायदे होंगे। आप किसी उत्कृष्ट स्थान पर यात्रा करने का मन बना सकते हैं। सेहत की तरफ़ ध्यान देने की आवश्यकता है, एकाकिपन आपको अंदर ही अंदर खा रहा है, कोई तो बात है जो आप दूसरों से शेयर नहीं कर पा रहे हैं। कार्य क्षेत्र में शीमे धीमे उन्नति होगी। लव लाइफ़ में ऐंज़ाइयटी बड़ सकती है। सप्ताह के अंत में किसी महिला को लेकर मन चिन्तित रहेगा।
शुभ दिन : ४,६,७
वृषभ ( २२ अप्रैल – २१ मई ) :
कार्य क्षेत्र में ख़ुश ख़बरी मिल सकती है। बिज़्नेस करने के लिए यह समय अनुकूल है। आर्थिक उन्नति के शुभ संयोग बनेंगे एवं क्रीएटिव कार्यों द्वारा शुभ परिणाम भी आएँगे। सेहत की तरफ़ आपको भी ध्यान देना चाहिए। दाँत में तकलीफ़ भी हो सकती है या फिर साँस से सम्बंधित किसी बीमारी से परेशान हो सकते हैं। परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी एवं कोई आगे बड़ कर आपकी मदद भी करेंगे। यात्राओं द्वारा भी आपके लिए अनुकूल परिणाम आते जाएँगे। प्रेम सम्बंध में सुकून रहेगा धीरे धीरे स्तिथियाँ शुभ होती जाएँगी। सप्ताह के अंत में सकरात्मक बदलाव नज़र आ रहे हैं लेकिन आपकी अपेक्षाओं से कमतर ही रहेंगे।
शुभ दिन : ३,४,६,७
मिथुन ( २२ मई – २१ जून ) :
इस सप्ताह आपके संयम एवं आपकी सूझ बुझ की परीक्षा का समय है। किसी भी मसले का बात चीत द्वारा हल निकलेंगे तो आपके लिए आसानी होगी एवं स्तिथियाँ अनुकूल होती जाएँगी। आर्थिक व्यय अधिक हो सकता है। कार्य क्षेत्र में जिद्द में आकर निर्णय लेने की वजह से भी कष्ट सम्भव है। सेहत में धीरे धीरे सुधार होगा। परिवार में भी सुंदर स्तिथियाँ धीमे धीमे बनती जाएँगी। यात्राओं को अगर करना चाहते हैं तो उस तरफ़ भी फ़ोकस करने की आवश्यकता है अन्यथा आपके लिए परेशानी बड़ सकती है।
शुभ दिन : ५,६
कर्क ( २२ जून – २१ जुलाई ) :
कार्य क्षेत्र में सुख समृद्धि रहेगी एवं आपके मित्र एवं परिवार वाले आपके प्रोजेक्ट में आपकी मदद करेंगे। आर्थिक उन्नति अच्छी होगी एवं इस मामले में आपको अवसर भी ख़ूब मिलेंगे। सेहत में अच्छे सुधार दिखाई पड़ रहे हैं। परिवार में किसी निर्णय को लेकर शुरुआत में मन थोड़ा सा चिन्तित रहेगा लेकिन व्यर्थ की चिंता करना बेकार है क्योंकि इस मामले में समय आपके फ़ेवर में है। यात्राओं के लिए हालाँकि यह समय अनुकूल नहीं है एवं इन्हें आपको अवोईड ही करना चाहिए। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे एवं जीवन में सुकून भिलेकर आएँगे। सप्ताह के अंत में कोई मातृतुल्य महिला आपकी मदद कर सकती हैं।
शुभ दिन : २,३,४,६,८
सिंह ( २२ जुलाई – २१ अगस्त )
आर्थिक स्तिथियाँ आपके लिए शुभ संयोग बनाएँगी एवं निवेश आपके लिए शुभ होंगे। सेहत में भी धीरे धीरे सुधार आता जाएगा। यात्राओं को करते समय लापरवाही नहीं बरतेंगे तो यात्राएँ शुभ रहेंगी। भावनात्मक करणो की वजह से कार्य क्षेत्र में कष्ट हो सकता है। सेहत में भी धीरे धीरे सुधार होता जाएगा। प्रेम सम्बंध में ऐंज़ाइयटी ज़्यादा रहेगी एवं आपको लगेगा की आपके पार्ट्नर आपको उतनी तवज्जोह नहीं दे रहे हैं जिसके आप हक़दार हैं। सप्ताह के अंत में शुभ संयोग बन रहे हैं एवं ख़ुशियाँ दस्तक दे रही हैं।
शुभ दिन : ४,८।
कन्या : ( २२ अगस्त – २१ सितम्बर ) :
कार्य क्षेत्र में बहुत सारे बदलाव रहेंगे एवं आपके प्रोजेक्ट में कुछ नए पैटर्न उभर कर सामने आएँगे। सेहत में फ़ोकस की आवश्यकता है तभी तंदूरस्ती रहेगी। इस सप्ताह आप अपनी यात्राओं को लेकर काफ़ी बिज़ी रहने वाले हैं एवं यात्राएँ शुभ भी होंगी। लव लाइफ़ में रोमांस की वापसी के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। पितृतुल्य व्यक्ति को लेकर मन चिंताओं से घिरा रहेगा एवं आर्थिक व्यय अधिक हो सकते हैं। अपनी फ़ैमिली लाइफ़ को सुखद बनाने के लिए आपको भविषोन्मुखी रहना चाहिए तभी सुकून आएगा। हो सकता है की सप्ताह के अंत में कोई आपको धोखा दे सकता है।
शुभ दिन : ३,५,७
तुला ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर )
इस सप्ताह थोड़ा सा संयम एवं थोड़ी सी सूझ बुझ आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ सकती है। कार्य क्षेत्र में किसी बुज़ुर्ग के साथ अनबन हो सकती है जिस वजह से कष्ट उत्पन्न होंगे। कोई भी महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय इस सप्ताह आपको टाल देना चाहिए तभी सुखी रहेंगे , अन्यथा अचानक से धन व्यय के भी योग बन सकते हैं। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे। किसी बात को लेकर मन चिंताओं से घिरा रहेगा एवं आप इस बात को शेयर भी नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से सेहत में कष्ट हो सकता है एवं ऐंज़ाइयटी भी बड़ सकती है। सप्ताह के अंत में एक बैलेन्स बना कर चलें तभी शुभ होगा।
शुभ दिन : २,८
वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर )
कार्य क्षेत्र में सुखद अनुभव रहेंगे एवं विजय आपकी होगी। आप अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी या फिर व्यवहार कुशलता की वजह से आपके कामों को पूर्ण कर पाएँगे। आर्थिक उन्नति होगी एवं निवेश शुभ संयोग बनाएँगे फिर भी मन में एक ख़लिश सी रहेगी। सेहत में ज़बरदस्त सुधार रहेंगे। आंतरिक ख़ुशियाँ आपकी सेहत को तंदूरस्त करेगी। परिवार में सुख एवं सौहार्दय बना रहेगा। इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा भी शुभ परिणाम सामने आएँगे। लव लाइफ़ में किसी महिला की वजह से ऐंज़ाइयटी बड़ सकती है। सप्ताह के अंत में भी आप को थकावट रहेगी एवं कुछ कष्ट हो सकता है।
शुभ दिन : ३,५,६,७
धनु ( २२ नवम्बर – २१ दिसम्बर )
कार्य क्षेत्र में धीरे धीरे उद्धार होगा, हालाँकि आर्थिक मामलों में अभी व्यय अधिक रहेंगे। भावनात्मक कारणों की वजह से भी अधिक ख़र्चे हो सकते हैं। सेहत में हालाँकि सुधार अच्छे रहेंगे। परिवार में भी ख़ुशियाँ दस्तक देंगी एवं कोई दो आप्शन आपके लिए शुभ परिस्थितियाँ बनाएँगे। लव लाइफ़ को ख़ुशनुमा बनाने के लिए आपको अपनी तरफ़ से प्रयास अधिक करने पड़ सकते हैं। यात्राओं में साधारण स्तिथियाँ रहेंगी। सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर या फिर किसी बुज़ुर्ग को लेकर मन व्यथित रहेगा।
शुभ दिन : ५,६
मकर : ( २२ दिसम्बर – २१ जनवरी )
परिवार में जश्न का माहौल रहेगा एवं योव वर्ग आगे बड़ कर आपको सप्पोर्ट करेगा एवं उनके द्वारा ख़ुशियाँ भी प्राप्त होंगी। यात्राओं द्वारा सफलता मिलेगी। इस मामले में किसी महिला की मदद आपके लिए अत्यंत कारगर सिद्ध होगी। सेहत में तकलीफ़ हो सकती है एवं नींद के पैटर्न भी पलट सकते हैं। कार्य क्षेत्र में धीरे धीरे उन्नति के शुभ संयोग बनेंगे। लव लाइफ़ में सुकून रहेगा एवं आपके प्रेम सम्बंध में बहुत कुछ बदलाव की स्तिथियाँ भी बनेंगी। आर्थिक व्यय अधिक रहेंगे। बच्चों पर व्यय अधिक हो सकते हैं। सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर मन व्यथित रहेगा।
शुभ दिन : २,६,७
कुंभ ( २२ जनवरी – १८ फरवरी )
आर्थिक मामलों में सफलता अवश्य मिलेगी एवं सेलब्रेशन के संयोग बनेंगे। इस सप्ताह थोड़ा सा संयम के साथ काम करेंगे तो ज़्यादा सफल रहेंगे। कार्य क्षेत्र में किसी ख़बर को लेकर मन परेशान रह सकता है। लव लाइफ़ में भी आपकी अपेक्षाओं से कमतर फल मिलेगा। सेहत की तरफ़ ध्यान दें। भावनात्मक करणो की वजह से भी सेहत में कष्ट हो सकता है। परिवार के मसलों में लगातार प्रयासरत रहें तभी सुकून एवं शांति मिलेगी। यह सप्ताह यात्राओं के लिए शुभ नहीं है एवं इन्हें टाल देना ही बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में किसी नयी शुरुआत को लेकर मन चिंताओं से घिरा रहेगा। ये भी हो सकता है की आपको लगे की जीवन में आपको उतना नहीं मिल रहा है जिसके आप हक़दार हैं।
शुभ दिन : ४
मीन ( १९ फरवरी – २१ मार्च )
आर्थिक उन्नति के शुभ संयोग बनते जाएँगे एवं जीवन में उन्नति होगी। कार्य क्षेत्र में कष्ट रहेगा, किसी भी मसले को बातचीत द्वारा सुलझाएँगे तो ज़्यादा बेहतर स्तिथी में अपने को पाएँगे। लव लाइफ़ में सुखद एहसास रहेंगे। सेहत में तकलीफ़ हो सकती गई एवं व्यर्थ की चिंताओं में ना पड़ें अन्यथा मानसिक कष्ट अधिक रहेगा। परिवार वाले आपके ऊपर इस सप्ताह ज़्यादा डॉमिनेटिंग रहेंगे एवं स्तिथियों को अपने कंट्रोल करने में अभी थोड़ा समय और लगेगा। यात्राओं को करते समय नए लोगों से दोस्ती होगी जो भविष्य में स्तिथियों को सुधरेंगे। सप्ताह के अंत में किसी से धोखा मिल सकता है।
शुभ दिन : २,४
आचार्य नंदिता पान्डे
nandita.pandey@gmail.com
Mirror
( आचार्य नंदिता की गिनती देश के जाने-माने टैरो कार्ड रीडर में होती है, मूल रूप से उत्तराखंड की आचार्य नंदिता टैरो की सटीक रीडिंग के लिए जानी जाती हैं। अब वो हर सप्ताह आपको बताएंगी आपका भविष्य पूरे सप्ताह के लिए, हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें। )
(FOR LATEST NEWS UPDATE CLICK)
( दूसरे ज्वलंत विषयों पर आर्टिकल पढ़ने के लिए CLICK करें। )