Skip to Content

WHO ने की है मोदी सरकार की इस योजना की तारीफ, पढ़िए क्यों ?

WHO ने की है मोदी सरकार की इस योजना की तारीफ, पढ़िए क्यों ?

Be First!
by May 3, 2018 News

जहां एक ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट में वायु प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति सबसे बुरी बताई गयी है वहीं देश के लिए एक संतोष की बात है कि इसमें मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना उज्जवला योजना की तारीफ की गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण को दूर करने में ये योजना काफी मददगार साबित होगी। इस योजना के तहत मोदी सरकार ने अब तक 3 करोड़ 70 लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिये हैं। WHO का कहना है कि इससे गांवों में चूल्हा जलाने के धुंए में कमी आई है जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य को कम नुकसान हो रहा है। WHO ने इसे वायु प्रदूषण घटाने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

दरअसल जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 15 सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाले शहरों में भारत में 14 शहर आते हैं। ये आंकड़े हवा में पीएम 2.5 की मात्रा के आधार पर जारी किये गये हैं। सबसे बुरी हालत उत्तरप्रदेश के कानपुर की है जिसके बाद हरियाणा के फरीदाबाद , फिर वाराणसी और फिर गया का नंबर आता है। इन सब शहरों के बाद भारत के जिन शहरों के नाम शामिल किये गए हैं उनमें दिल्ली, पटना, आगरा , मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, पटियाला और जोधपुर का नंबर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शहरों में हवा की हालत इतनी खराब है कि सांस से कई लोगों को बीमारियां हो रही हैं। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय की ओर से बताया गया है कि ये रिपोर्ट 2016 तक की है और इन शहरों में पिछले दो सालों में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है।

Mirror News

( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)

( For Latest NEWS update CLICK here)

( अपने आर्टिकल और विचार हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media