उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए खराब मौसम की चेतावनी, आंधी, ओलावृष्टि और बर्फबारी की आशंका
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। बुधवार को जहां प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखी गई वहीं बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से 5 जिलों में आंंधी, ओलावृष्टि, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन 5 जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान आंधी चलने, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में तेज आंधी चल सकती है। वहीं, राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल भी छाये रह सकते हैं। कुछ इलाकों में तेज गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। तीन हजार से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है। बुधवार से ही राज्य में कई जिलों में मौसम में तब्दीली देखने को मिली। बद्रीनाथ, हेमकुंड और फूलों की घाटी से हल्की बर्फबारी की भी खबर है। मैदानी इलाकों में भी ठंड देखी गई। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)