Skip to Content

ITBP अधिकारियों के लिए ड्रोन एण्ड काउन्टर-ड्रोन ऐप्लिकेशन्स विषय पर कार्यशाला, डीआईजी और सीओ रैंक के 31 अधिकारियों ने लिया हिस्सा

ITBP अधिकारियों के लिए ड्रोन एण्ड काउन्टर-ड्रोन ऐप्लिकेशन्स विषय पर कार्यशाला, डीआईजी और सीओ रैंक के 31 अधिकारियों ने लिया हिस्सा

Closed
by November 28, 2024 News

28 November. 2024. Dehradun. आज दिनांक 28/11/2024 को उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यू -सैक ) के सभागार में आई0टी0बी0पी0 के अधिकारियों हेतु ड्रोन एण्ड काउन्टर-ड्रोन ऐप्लकैशनस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया यू -सैक मे संस्थापित एवं आई टी डी ए द्वारा संचालित ड्रोन ऐप्लकैशन एण्ड रिसर्च सेंटर(DARC) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला मे दो सत्रों मे ड्रोन और उनके घटकों का परिचय एवं सैन्य और ड्रोन विरोधी तकनीकों में ड्रोन का अनुप्रयोग विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को व्याख्यान दिया गया!

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को सैन्य अभियानों में ड्रोन तकनीक के उपयोग और एंटी-ड्रोन तकनीकों की समझ विकसित करना था।

प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने ड्रोन संचालन, उन्नत निगरानी तकनीक, और एंटी-ड्रोन उपायों पर गहन जानकारी दी। अधिकारियों ने इसे अपनी सैन्य रणनीतियों को सशक्त बनाने में अत्यंत सहायक बताया। कार्यशाला मे डी0आई0जी0 एवं सी0ओ0 रैंक के 31 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया! कार्यशाला में युसैक के जनसम्पर्क अधिकारी, सुधाकर भट्ट, DARC के शुभम, शशांक एवं अन्य अधिकारी वैज्ञानिक गण उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media