Uttarakhand बारिश से उफनते नाले में घर आया ITBP जवान बहा, बिजली गिरने से युवक की मौत
उत्तराखंड में बारिश से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, बारिश के कारण उफनाए एक नाले में बहने के कारण आइटीबीपी के जवान की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घटना में बिजली गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। पहली घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुंसियारी तहसील की है, यहां मदकोट निवासी कैलाश जोशी आइटीबीपी में काम करते हैं और कुछ ही दिन पहले घर आए हुए थे, अपनी छुट्टी पूरी कर जब वह अपनी यूनिट के लिए जा रहे थे, एक बरसाती नाले में बहने के कारण उनकी मौत हो गई। अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, उनका भाई इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के चडोगी गांव की है, यहां सूरज सिंह फसलों की जंगली जानवरों से रक्षा के लिए खेत पर बनाए गए एक मचान पर सो रहा था, जहां आधी रात को बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई, सवेरे जब सूरज सिंह के परिवार वाले खेत पर पहुंचे तो उन्हें सूरज सिंह का बिजली से झुलसा हुआ शव मिला। इस घटना से सूरज सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पूरे इलाके में भी बारिश के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में कई संपर्क मार्ग बंद हैं, बदरीनाथ हाईवे मलबा आने के कारण बंद हो गया है, बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है, राज्य के पहाड़ी जिलों में इस वक्त कई ग्रामीण संपर्क मार्ग मलबा आने के कारण बंद पड़े हुए हैं, इन मार्गों को खोलने की कोशिश की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)