Uttarakhand मौसम विभाग ने 4 जिलों में बिजली और ओले गिरने की चेतावनी जारी की
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के 4 जिलों के लिए आने वाले दिनों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि इन 4 जिलों में बिजली गिरने और ओले पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि देहरादून, टेहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले में 26 और 27 फरवरी को कई जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण ओले गिर सकते हैं या आकाशीय बिजली गिर सकती है।
हालांकि 24 और 25 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना व्यक्त की गई है। राज्य के सभी जिलों में अब दिन में कड़ाके की धूप पड़ने के कारण ठंड धीरे-धीरे दूर हो रही है वहीं मैदानी जिलों में भी अब कोहरे का असर कम पड़ गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)