Uttarakhand कल तक सड़क पर मांगता था भीख, करोड़पति बन गया रातों-रात
16 Dec. 2022. Haridwar. रुड़की शहर की दुकानों के बाहर कभी लोगों से दो वक्त की रोटी के लिए भीख मांगते और कभी दुकानों पर बर्तन धोते हुए छोटे बच्चे शाहजेब की जिंदगी पिछले कुछ दिनों से गुजर रही थी, लेकिन वक्त ने कुछ ऐसी करवट बदली की शाहजेब एक ही रात में करोड़पति बन गया।
यूपी के धार्मिक शहर पिरान कलियर में एक छोटे बच्चे शाहजेब के साथ ऐसा हुआ है, दरअसल 2019 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली इमराना अपने ससुराल वालों से नाराज होकर अपने मायके यमुनानगर चली गई थी, इमराना का पति नावेद जब अपनी पत्नी को लेने के लिए यमुनानगर गया तो गुस्से में आकर इमराना यमुनानगर से घर में किसी को कुछ बताए बिना पिरान कलियार आ गई।
इमराना के साथ उसका 8 साल का पुत्र शाहजेब भी था, परिवार वालों ने इमराना को बहुत खोजा लेकिन वह नहीं मिली, इस बीच सहारनपुर में नावेद की मौत हो गई। वहीं 1 साल पहले पिरान कलियर में इमराना की कोरोनावायरस से मौत हो गई, इसके बाद शाहजेब अनाथ हो गया, शाहजेब कभी बर्तन दुकानों पर धो रहा था तो कभी दो वक्त की रोटी के लिए भीख भी मांग रहा था।
उधर सहारनपुर में शाहजेब के दादा की भी मौत हो गई, लेकिन शाहजेब के दादा अपनी मौत से पहले इमराना और शाहजेब के नाम पर अपनी करोड़ों की जमीन कर गए और अपने छोटे भाई शाह आलम को कह गए कि दोनों को खोज कर उनको गांव ले आना।
शाह आलम ने इंटरनेट के जरिए और अखबार में इश्तहार देकर पुत्र वधू इमराना और शाहजेब के बारे में खोज खबर की, किसी एक रिश्तेदार ने शाहजेब को रुड़की में देख लिया और शाह आलम को खबर दी, इसके बाद शाह आलम ने आकर शाहजैब को उसके गांव सहारनपुर पहुंचाया और अब शाहजेब करोड़ों की जमीन का मालिक है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)