पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के वीरेंद्र सिंह शहीद, पार्थिव शरीर गांव रवाना
22 Dec. 2023. Dehradun. जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए। इन शहीद जवानों में से एक जवान उत्तराखंड का रहने वाला है, उत्तराखंड के चमोली जिले का जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है। गुरुवार देर शाम घटी इस घटना के बाद इलाके में सेना ने आतंकियों की खोज के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है।
आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में चमोली के नारायणबगड़ विकासखंड के बमियाला गांव निवासी वीरेंद्र सिंह शहीद हो गए हैं, उनकी शहादत की सूचना उनके घर पर दे दी गई है और सही जवान का पार्थिव शरीर भी जल्द उनके घर पर पहुंचने वाला है। शहीद जवान 15 गढ़वाल राइफल में तैनात था।
दरअसल गुरुवार शाम को जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के दो वाहन एक खोज अभियान के लिए पहुंचे हुए थे, तभी वाहनों पर आतंकियों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। सेना की ओर से भी आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया गया, लेकिन इस दौरान सेना के पांच जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए। इलाके को सेना ने पूरी तरह से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)