Uttarakhand सड़क साफ करते वक्त मलवे से मिला वाहन, अंदर 5 व्यक्ति मृत मिले
11 August. 2023. Rudraprayag. केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में एक जगह पर सड़क पर बड़ी चट्टान गिरने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई, सड़क में एक वाहन के दबने की संभावना जताई गई थी, जो सही निकली।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है दिनांक 10 अगस्त 2023 की सायं को फाटा (तरसाली ) के पास सडक के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर सडक पर एक चलते हुई वाहन के मलवे में दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ, DDRF, SDRF, पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही।
उन्होंने अवगत कराया कि आज दिनांक 11/08/2023 को पुन: रेस्क्यू कार्य चालू किया गया, JCB के मध्यम से मलवे को हटाया गया, मलवे में एक वाहन uk 07 TB6315 (swift dzire tours) जिसमे 5 ब्यक्ति सवार थे जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे मे मृत अवस्था में पाये गये।
मृत व्यक्तियों में जिगर आर मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिन्टु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल हैं। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र से की गई है। पुलिस द्बारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)