हल्द्वानी : वनभूलपुरा और आसपास 72 घंटे के लिए कम्पलीट लॉकडाउन, पुलिस ने लिया कब्जे में
नैनीताल जिले के हल्द्वानी का बनभूलपुरा और उसके आसपास का इलाका 72 घंटे के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है, यहां अगले 72 घंटे तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा, इलाके से न ही कोई व्यक्ति बाहर आ सकेगा और न ही इलाके में जा सकेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश के बाद पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गई है। ये फैसला यहां कोरोनावायरस संक्रमण के मरीज मिलने के बाद किया गया है।
बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को जरूरी सुविधायें मिलती रहें इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा गुरूवार को ललित आर्य महिला इन्टर कालेज प्रांगण में बनभूलपुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मौलाना, मौलवियों तथा विभिन्न राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बनभूलपूरा क्षेत्र मे बाहर से आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई हैै। इसके साथ ही रात 12 बजे के बाद कोई भी बनभूलपुरा निवासी घर से बाहर नही आयेगा।
बनभूलपुरा क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। पहला सेक्टर किदवई नगर होगा जिसमें केमू स्टेशन, रेलवे बाजार, किदवई नगर तथा गफूरबस्ती को शामिल किया गया है। इसी प्रकार चोरगलिया रोड दूसरा सेक्टर होगा जिसमे लाईन नम्बर- 12 से 18 तक का क्षेत्र नई बस्ती, गौलापुल तक का एरिया शामिल है। इसी प्रकार तीसरा सेक्टर इन्दिरा नगर होगा जिसमे गौलापुल, इन्दिरा नगर से शनिबाजार रोड से मण्डी गेट तक का क्षेत्र शामिल किया गया है। चैथे सेक्टर के तौर पर बरेली रोड होगा जिसमें उजाला नगर तथा गांधीनगर शामिल किये गये है, ताज चैराहा पांचवे सेक्टर के तौर पर चिन्हित किये गये है, चैकी मंगल पडाव, मछली बाजार, लाइन नम्बर -1 से 11 तक का क्षेत्र तथा ताज चैराहा क्षेत्र शामिल किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर आफिसर तथा सेक्टर पुलिस आफिसर की तैनाती की गई है। इनकी निगरानी में सेक्टर वाइज सभी व्यवस्थायें एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा क्षेत्र की समस्याओ का निराकरण भी किया जायेगा। प्रत्येक सेक्टर में पार्षद तथा उनके साथ दो सहयोगी कार्य करेंगे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)