उत्तरकाशी में गुलदार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बनाया शिकार, इलाके में भय का माहौल
14 May. 2023. Uttarkashi. चिन्यालीसौड़ के बड़ीमणि गांव के नजदीक जंगल में घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया, इसके बाद इस इलाके में दहशत का माहौल है।
बड़ी मणि गांव की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी सुंदरलाल, 32 वर्ष, शनिवार शाम को गांव के नजदीक ही जंगल में घास काटने गई थी, उसके साथ गांव की अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं, इसी बीच गुलदार ने सुनीता देवी पर हमला कर दिया।
इसके बाद सुनीता देवी के साथ गई अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया लेकिन तब तक सुनीता देवी की मौत हो चुकी थी।
इस इलाके में काफी दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है, कुछ दिनों पहले गुलदार ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों पर हमला कर दिया था।
इस घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं वन विभाग की ओर से नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए उपाय भी किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाए क्योंकि इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। सुनीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का भी काम करती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)