Uttarakhand Budget 2023, गैरसैंण में राज्यपाल अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने किया हंगामा
13 March. 2023. Chamoli. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया, बताया जा रहा है कि इस सत्र में नकल विरोधी कानून सहित कुल 10 विधेयक पेश किए जाएंगे, वहीं 15 मार्च को राज्य का बजट भी पेश किया जाएगा।
सदन की शुरुआत होते ही राज्यपाल अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने भर्ती घोटाला और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर हंगामा करना शुरू कर दिया, विपक्ष के हंगामे के बीच ही राज्यपाल गुरमीत सिंह को अपना भाषण पढ़ना पड़ा। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान सरकार के विकास कार्यों का खाका खींचा, राज्यपाल अभिभाषण देखने के लिए इस आर्टिकल के अंत में दिये गये लिंक को क्लिक करें।
वही राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी कांग्रेस के हंगामे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करना स्वस्थ परंपरा नहीं है, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं।
सोमवार को सत्र की शुरुआत होने से पहले ही विधानसभा परिसर में विपक्षी कांग्रेस के विधायक धरना प्रदर्शन करने लगे, भर्ती घोटाला, जोशीमठ मुआवजा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी धरना दे रहे विपक्षी विधायकों के पास पहुंचे और उन्हें सदन में आने के लिए कहा, इसके बाद विपक्षी विधायक धरना खत्म कर सदन में चले गए।
18 मार्च तक चलने वाले विधानसभा सत्र में 15 मार्च को राज्य का 80,000 करोड रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया जाएगा। अभी तक कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के अनुसार मंगलवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, इस दौरान महत्वपूर्ण विधाई कामकाज भी निपटाए जा सकते हैं, बताया जा रहा है कि करीब 10 विधेयक सरकार के द्वारा पेश किए जाएंगे, जिसमें नकल विरोधी कानून भी शामिल हैं।
राज्यपाल अभिभाषण के लिए लिंक…. https://fb.watch/jezqArUyKb/?mibextid=RUbZ1f
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)