उत्तराखंड विधानसभा सत्र : 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, धर्मांतरण और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण सहित कई विधेयक भी पेश
29 Nov. 2022. Dehradun. उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को धामी सरकार ने सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। शाम चार बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा।
इसके साथ ही धामी सरकार ने प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 सदन में पेश किया है।
वहीं धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने के लिए हाल ही में कैबिनेट से पास धर्मांतरण विधेयक भी सदन में पेश किया गया है, इस विधेयक में जबरदस्ती धर्मांतरण करवाने पर 10 साल की सजा जैसे प्रावधान हैं। विधानसभा में पहले दिन कुल 11 विधेयक पेश किए गए।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की। कांग्रेस के कुछ विधायक सदन के बाहर धरने पर भी बैठे। पहले दिन सदन की कार्यवाही के दौरान हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदेश के 1 सवाल को स्थगित किए जाने को लेकर विपक्ष नाराज भी हो गया, यह सवाल रिंग रोड को लेकर था, जिस पर सत्तापक्ष ने कहा कि रिंग रोड एनएचएआई के तहत बनाई जा रही है। पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के 1 सवाल को स्थगित करने को लेकर भी विपक्ष में नाराजगी देखी गई। कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधायकों के विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया तो वहीं विभिन्न विपक्षी विधायकों ने अपने अपने इलाके के मामले सदन में उठाए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)