उत्तराखंड में पकड़ा गया दिल्ली और यूपी का बच्चा चोर, दो छोटे बच्चे भी बरामद
17 Nov. 2022. Haridwar. लक्सर से दिल्ली और यूपी से बच्चा चोरी करने वाले शातिर चोर को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चुराए गए दो बच्चे बरामद किए गए। पूरे मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर पुलिस पोक्सो के मामले में एक आरोपी मुस्ताक कादरी निवासी बदायूं यूपी की तलाश कर रही थी, पुलिस ने काफी भागदौड़ के बाद आरोपी को हरिद्वार स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार किया था।
आरोपी के कब्जे से चाइल्ड हेल्पलाइन और प्रयास अनाथालय दिल्ली के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए तो शक के आधार पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई, आरोपी ने बताया कि उसने विगत करीब 3 माह पहले कश्मीरी गेट दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक नवजात करीब साढ़े 9 महीने के बच्चे को ट्रेन से ही उसकी नानी रीता देवी को चकमा देकर चोरी कर लिया था। इसके अलावा एक और अन्य बच्चा चोरी किया, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों बच्चों को देहरादून क्षेत्र से बरामद कर लिया, जहां दोनों बच्चों को आरोपी द्वारा भेजा गया था। पुलिस ने मामले की जानकारी दिल्ली कश्मीरी गेट थाना पुलिस को दी तो पता चला कि बच्चे के परिजनों ने वहां बच्चे चोरी की एफ आई आर दर्ज कराई थी और पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। इसके साथ ही हरिद्वार जिला बाल कल्याण समिति को मामले की जानकारी मिली तो समिति की चेयर पर्सन अंजना सैनी अपनी टीम के साथ लक्सर पहुंची और इसी बीच दिल्ली पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। पुलिस बाल कल्याण समिति की देखरेख और दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में मासूम बच्चे को उसकी नानी को दिया, दिल्ली पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)