UKPSC ने निकाली 91 पदों पर भर्ती, 3 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
14 Dec. 2023. Dehradun. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक के 13 पदों और गन्ना पर्यवेक्षक के 78 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन सभी 91 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2024 है।
राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक के कुल 13 पदों पर भर्ती निकाली गई है, इसके लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता कृषि में कम से कम इंटरमीडिएट परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण की हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय दुग्धशाला डिप्लोमा या उसके समकक्ष या उच्चतर तकनीकी योग्यता हो। इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष रखी गई है, बाकी जानकारी के लिए आप नीचे सूची देख सकते हैं।
इसके अलावा गन्ना पर्यवेक्षक के कुल 78 पदों पर भर्ती निकाली गई है, इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरांचल से इंटरमीडिएट कृषि सहित परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण हो या माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरांचल से हाई स्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्था का कृषि में 2 वर्ष का डिप्लोमा हो, इस पद के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है। बाकी जानकारी के लिए आप नीचे सूची देख सकते हैं…
पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं, आवेदन इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन किए जाएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)