Uttarakhand रुद्रपुर में दिखा भारत बंद का असर, व्यापार मंडल और कांग्रेस का भी मिला समर्थन
Udham Singh Nagar : कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने पूरे देश में भारत बंद का आह्वान किया है वही रुद्रपुर में भी संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में भारत बंद का असर साफ तौर पर देखने को मिला, जिसको रूद्रपुर में ओर भी ज्यादा असरदार बनाने के लिए रुद्रपुर व्यापार मंडल ने भरपूर समर्थन किया। व्यापार मंडल के साथ ही रूद्रपुर के कांग्रेस जनों ने भी भारत बंद का समर्थन कर भारत बन्द को और असरदार बनाने में सहयोग किया ।
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर, किच्छा, नानकमत्त्ता, खटीमा, काशीपुर, गदरपुर सहित अन्य शहरों में सभी छोटी-बड़ी दुकानें व्यापारियों ने स्वयं ही बंद रखीं। प्रशासन की ओर से बंद के दौरान किसी भी तरह की अराजकता को बदर्शत नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई है। साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी उत्तराखंड के सभी जिलों के कप्तानों को सख्त निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में भारत बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता की घटना सामने न आये और यह आंदोलन शांति पूर्ण तरह से संपन्न हो।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)