Skip to Content

खटीमा के सुरई जंगल में हुई हत्या का खुलासा, पति-पत्नी ने मिलकर की हत्या

खटीमा के सुरई जंगल में हुई हत्या का खुलासा, पति-पत्नी ने मिलकर की हत्या

Closed
by May 26, 2022 News

26 May. 2022. Khateema. सूचना मिली कि सुरई जंगल खकरा नाले के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान मय हमराह उ0नि0: धीरज वर्मा, उ0नि0 पंकज महर, उ0नि0 संदीप पिलख्याल मय कर्मचारीगणों के सुरई जंगल खकरा नाले के पास पहुॅचे तो एक व्यक्ति का शव खकरा नाले के पास पड़ा था, जिसका दाहिना हाथ कटकर अलग पड़ा था, दोनों पैर टूटे पड़े थे, पूरे शरीर पर जगह जगह चोटें थी व शव खून से सना पड़ा थख। मौके पर मौजूद मृतक की माँ राज कौर द्वारा शव की शिनाख्त अपने पुत्र कुलवन्त सिंह पुत्र गोपाल सिह निवासी ग्राम विजयपुर पकड़िया थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ०प्र०, उम्र- 28 वर्ष के रूप में की गयी। शव का पंचायतनामा आदि की कार्यवाही की गयी। घटना के सम्बन्ध में मृतक की माँ राज कौर निवासी विजयपुर चौकी मझौला थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत, उ०प्र० द्वारा थाना खटीमा में एफआईआर 128/2022 धारा-302 IPC बनाम जसवीर सिंह उर्फ धक्का पुत्र स्व० जगतार सिंह निवासी विजयपुर या चौकी मझौला थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत उ०प्र० पंजीकृत कराया गया।

घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर व एस ओ, खटीमा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये नामजद अभियुक्तगण जसवीर सिंह और गुरमीत कौर को गिरफ्तार किया व गहनता से पूछताछ करने पर इसके द्वारा बताया गया कि मृतक कुलवन्त सिंह पुत्र गोपाल सिंह हमारा पड़ोसी है। वर्ष 2020 में लॉक डाउन में कुलवन्त सिह ने मेरे पत्नी व बेटी के साथ मारपीट की तथा मेरी बेटी के साथ बदतमीजी की जिस सम्बन्ध में हमने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट लिखायी, बात से कुलवन्त सिह हमसे रंजिश रखता था और अक्सर हमें डराते व धमकाते रहता था। दिनांक 21-05-2022 की शाम को मैं व मेरा पति अपने घर से एक बड़ा दाव व एक छोटा दाव लेकर जंगल की ओर गये जहाँ कुलवन्त सिह शराब के नशे में जंगल में सोया हुआ था। हमने गमछे से उसके हाथ बाँध दिये और दाव से कुलवन्त सिह की हत्या कर दी।

अभियुक्तगणों के बयानों के आधार पर थाना हाजा पर मु० एफआईआर नं०-128/2022 धारा 302 IPC बनाम जसवीर सिह उर्फ धक्का आदि पंजीकृत किया गया।अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय में पेश किया गया।

Report. Surendra Kumar Gupta

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media