Skip to Content

Uttarakhand चुनाव में गड़बड़ी के लिए ला रहे थे 10 तमंचे और 22 कारतूस, पुलिस के हत्थे चढ़े

Uttarakhand चुनाव में गड़बड़ी के लिए ला रहे थे 10 तमंचे और 22 कारतूस, पुलिस के हत्थे चढ़े

Closed
by January 14, 2022 All, News

14 January 2022. Rudrapur. उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जनपद की पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए लाए जा रहे 10 तमंचे और 22 कारतूस बरामद किए, पुलिस के द्वारा गड़बड़ी फैलाने के लिए लाए जा रहे हथियारों के साथ में इन्हें लाने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद ऊधम सिह नगर से लगती हुई अन्य जनपद व राज्य की विभिन्न सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर निर्वाचन पर प्रभाव डालने वाले पदार्थो, अवैध मादक पदार्थो व अवैध असलहा के सम्बन्ध में गहनता से चैकिंग करने हेतू आदेशित किया गया था।

उक्त आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर व अपराध द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देशन दिये गये, उक्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में थाना पुलभट्टा से लगती हुई जनपद बरेली की सीमाओं के विभिन्न रास्तों पर बैरियर स्थापित कर अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध मादक पदार्थों व अवैध असलहों की बरामदगी हेतू गहनता से चैकिंग अभियान चलाये जाने के दौरान सीमाओं में कार्यवाही करते समय एक स्लेटी रंग की ईको कार रजि० न० UP25CY 3696 आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो ईको कार चालक द्वारा कार को पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास किया गया। किन्तु पुलिस टीम द्वारा ईको कार को भागने का मौका दिये बगैर बॉर्डर पर ही पकड़ लिया। ईको कार में कार चालक के अतिरिक्त एक महिला व एक पुरुष सहित कुल 3 व्यक्ति सवार थे, जिनकी तलाशी में कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस बरामद हुये, जिसे विधान सभा चुनाव को देखते हुये डिमांड होने पर किच्छा क्षेत्र में उचित दामों पर बेचने के लिए ले जाना बताया गया। इन तीनों को जेल भेज दिया गया है।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:
1- मतलूब खान पुत्र बुन्दन खान निवासी वार्ड नं. 6, मौहल्ला – कागर थाना शेरगढ़, जिला – बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 37 वर्ष ।

2- राकेश कुमार पुत्र जागन लाल निवासी कस्वा शेरगढ़, वार्ड नं. 1, थाना शेरगढ़, जिला – बरेली (उत्तर प्रदेश), उम्र 24 वर्ष 3- xyz पत्नी राकेश कुमार निवासी वार्ड नं. 1, कस्बा – शेरगढ़, जिला – बरेली (उत्तर प्रदेश), उम्र 24 वर्ष

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media