Uttarakhand नानकमत्ता में गुलदार ने मासूम को मार डाला, खेत में मिला बच्चे का शव, गांव में दहशत का माहौल
सितारगंज : नानकमत्ता क्षेत्र के बिडोरा गांव में घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार मां की आंखों के सामने उठा ले गया। शोर सुनकर ग्रामीण गुलदार के पीछे दौड़े, करीब एक घंटे बाद शव खेत में पड़ा मिला। गुलदार के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे राज सिंह का चार वर्षीय बेटा लवजीत सिंह उर्फ लब्बू अपने भाई हर्षदीप कौर और बहन सिमरन कौर संग घर के आंगन में खेल रहा था। बच्चों की मां बबली कौर भी वहीं थी, अचानक गुलदार आंगन में आया और मां के सामने ही लवजीत को उठा ले गया।
मां का शोर सुनकर परिजन बाहर निकले, ग्रामीण गुलदार के पंजों के निशानों का पीछा करते हुए खेतों में बच्चे की तलाश में जुट गए। रात करीब 9 बजे घर से 150 मीटर दूर धान के खेत की मेल पर लवजीत मिल गया।
वहीं नानकमत्ता सीओ योगेश कुमार मौके पर पहुंचे, सूचना पर बारह कोहली रेंजर जितेंद्र डिमरी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस ने बच्चे को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा भी अस्पताल पहुंचे, उन्होंने परिजनों को सांत्वना देने के साथ डीएफओ से बात कर गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए। Report : सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उधम सिंह नगर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)