Uttarakhand : खटीमा के ग्रामीण धामी को हराने का करेंगे प्रायश्चित, लेंगे जलसमाधि, पढ़ें पूरी खबर
5 May. 2022. Udham Singh Nagar. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के 5 गांव के ग्रामीणों को खटीमा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराने का काफी पछतावा हो रहा है। इन गांवों के ग्रामीणों ने अब इसका प्रायश्चित करने की ठानी है, इसके लिए इन गांवों के ग्रामीण सांकेतिक जल समाधि लेंगे।
मेलाघाट, बंधा, सिसियां, बगुलिया, खेलेरदिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि इन गांव के ग्रामीण 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति 7 मई को शारदा नदी में सांकेतिक जल समाधि लेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके इलाकों का विकास करने का वादा किया था, लेकिन कुछ लोगों के बहकावे में आकर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ वोट किया। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को इस तरह का कोई भी कदम ना उठाने के लिए कहा गया है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि ऐसा कुछ भी होने पर ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।
दरअसल हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी को तो पूर्ण बहुमत मिला लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा सीट खटीमा से चुनाव हार गए। हालांकि इसके बावजूद भी बीजेपी आलाकमान की ओर से पुष्कर सिंह धामी को ही राज्य का मुख्यमंत्री नामित किया गया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत से निर्वाचित विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है और अब 31 मई को इस सीट पर उपचुनाव होना है जहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)