उधम सिंह नगर : 25 हेक्टेयर जमीन को वन विभाग ने अतिक्रमण से मुक्त कराया, लोगों ने किया था कब्जा
उत्तराखंड तराई वन भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य समय समय पर किया जाता है । इसी परिपेक्ष में दक्षणी जोलसाल वन रेंज इलाके में वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट के नेतृत्व में विभाग की टीम के साथ लगभग 25 हेक्टयर वन भूमि पर हो रही अवैध खेती को नष्ट कर अतिक्रमण की गई वन भूमि को मुक्त कराकर वन विभाग ने सफलता हासिल की है।
मामले में वन क्षेत्राधिकारी ने भट्ट ने बताया कि जोलसाल वन क्षेत्र में पूर्व में भी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा एक ट्रैक्टर को सीज कर बड़ी कार्यवाही की गई थी। इसी के चलते उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सूचना पर वन क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण को उपकरणों से खाई खोदकर किये गए अतिक्रमण को वन भूमि से हटाया गया और वन भूमि को मुक्त कराया गया चेतावनी देते हुए बताया कि वन भूमि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होने दिया जायेगा। रिपोर्ट– सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, खटीमा, उधम सिंह नगर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)