उधम सिंह नगर : रुद्रपुर पहुंचने पर सीएम धामी का भव्य स्वागत,179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
रुद्रपुर : मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य एवं जोरदार स्वागत किया। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
इस दौरान अलग-अलग मार्गों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया, हालांकि इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल की कई बार भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर धज्जियां भी उड़ाई। उधर सीएम के रोड शो में जिले के प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, भाजपा विधायक राजेश शुक्ला और रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौजूद रहे।
रोड शो के समापन के बाद मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर कलेक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित आयोजित बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जिले के सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)