मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बाॅडी की बैठक, दिये जरूरी निर्देश
22 October. 2024. Dehradun. कोरोना काल में बड़ी संख्या में स्थापित ऑक्सीजन प्लान्ट के सदुपयोग तथा राज्य में सुरक्षित चारधाम यात्रा एवं पर्यटन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को आदि कैलाश, केदारनाथ सहित सभी हाई एल्टीट्यूड वाले धामों, पर्यटक स्थलों, होटलों व धर्मशालाओं पर पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य में मातृ मृत्यु दर को कम करने की पहल के रूप में मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने हरिद्वार में एक पायलट प्रोजेक्ट तत्काल आरम्भ करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए मेटरनल डेथ ऑडिट को अनिवार्य करने तथा स्वास्थ्य विभाग तथा एनएचएम के मध्य प्रभावी समन्वय के निर्देश दिए हैं। राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को समय से पूरा करने के दृष्टिगत मुख्य सचिव ने टीबी बाहुल्य वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर वहां पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
सचिवालय में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बाॅडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि राज्य में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यधिक भवनों व इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण की अपेक्षा मेडिकल सेवाओं व मानव संसाधन के सुधार पर विशेष फोकस किया जाना चाहिए। मुख्य सचिव ने राज्य में ग्रासरूट लेवल पर हेल्थ लिटरेसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
आज की बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड के अन्तर्गत कार्यरत कार्मिकों के मानदेय के Rationalization के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्ट व चौखुटिया में सेन्ट्रल आक्सीजन पाईप लाइन एवं मैनीफोल्ड, आक्सीजन प्लांट के विभिन्न कार्यों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर एवं डोईवाला में आक्सीजन प्लांट व शेड कार्यों की विभिन्न वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की।
बैठक में सचिव धीराज गर्ब्याल, अपर सचिव श्रीमती स्वाति भदौरिया सहित स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, वित्त, ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
12th Governing Body Meeting of Uttarakhand Health and Family Welfare Committee chaired by Chief Secretary Smt. Radha Raturi
With the aim of making maximum use of the large number of oxygen plants installed during the Corona period and ensuring safe Chardham Yatra and tourism in the state, Chief Secretary Smt. Radha Raturi has directed the Medical, Health and Family Welfare Department to keep adequate number of oxygen concentrators at all high altitude dhams, tourist places, hotels and dharamshalas including Adi Kailash, Kedarnath. As an initiative to reduce maternal mortality rate in the state, Chief Secretary Smt Raturi has directed to immediately start a pilot project in Haridwar. Along with this, she has given instructions to make maternal death audit mandatory to reduce maternal mortality rate and effective coordination between the Health Department and NHM. In order to achieve the target of making the state TB free by 2025 on time, the Chief Secretary has directed to identify TB-dominated areas and run special campaigns there.
While chairing the 12th Governing Body meeting of Uttarakhand Health and Family Welfare Committee in the Secretariat, Chief Secretary Smt. Radha Raturi has instructed the officials that special focus should be given on improving medical services and human resources instead of building more buildings and infrastructure in the health and medical sector in the state. The Chief Secretary has also given instructions to increase health literacy at the grassroot level in the state.
In today’s meeting, Chief Secretary Smt. Radha Raturi approved the proposal for rationalization of honorarium of personnel working under National Health Mission Uttarakhand. Along with this, She gave various financial approvals for various works of central oxygen pipeline and manifold, oxygen plant in Community Health Centre Salt and Chaukhutia and oxygen plant and shed works in Community Health Centre Sahaspur and Doiwala.
Secretary Shri. Dhiraaj Garbyal, Additional Secretary Smt. Swati Bhadoria along with officials of Health, Medical and Family Welfare, Finance, Rural Development Department were present in the meeting.
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)