Uttarakhand : पिथौरागढ़-टनकपुर सड़क भूस्खलन के कारण बंद, वाहनों को किया जा रहा है डाइवर्ट
7 August. 2022. Champawat. टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच स्वाला के पास भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया है, जिसके चलते सैकड़ों यात्री और वाहन फंस गए हैं! लोहाघाट में पुलिस ने टनकपुर जाने वाले यातायात को रोक दिया है तथा ट्रैफिक डायवर्ट कर हल्द्वानी से वाहनों को भेजा जा रहा है और टनकपुर में ककराली गेट के पास वाहनों को पुलिस के द्वारा रोका गया है! एनएच बंद होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! यात्रियों को टनकपुर पहुंचने के लिए टैक्सियों में वाया हल्द्वानी 300 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी व अतिरिक्त भाड़ा देना पड़ रहा है!
वहीं एनएच के अभियंता विवेक सक्सेना ने फोन पर बताया कि लगातार मलबा आने के कारण एनएच को नहीं खोला जा सका है, एनएच खोलने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, मलवा आना रुकेगा तो एनएच खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा!
एनएच बंद होने से यात्रियों व वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, 2 दिन पहले भी एनएच स्वाला में बंद हो गया था, स्वाला का यह डेंजर स्पॉट प्रशासन के लिए सरदर्द बना हुआ है!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)