Video : उत्तराखंड में यहां फूट-फूट कर रोये स्कूल के बच्चे, कारण जानकर आप भी होंगे भावुक, वीडियो हुआ वायरल, देखिए
7 September. 2022. Chamoli : उत्तराखंड में एक शिक्षक की विदाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शिक्षक की विदाई के वक्त स्कूल के छात्र फूट-फूट कर रो रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल की छात्र छात्राओं का इस शिक्षक के साथ बेहद लगाव था और अब इस शिक्षक का प्रमोशन हो गया है, इस कारण उन्हें इस स्कूल से स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह वीडियो चमोली जिले के जोशीमठ के जूनियर हाई स्कूल सलूड़ डूंगरा का है, यहां 2015 में गणित और विज्ञान के शिक्षक राजेश थपलियाल की तैनाती हुई थी, गणित और विज्ञान के शिक्षक आने के कारण कई अभिभावकों ने निजी स्कूल से निकाल कर इस स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाया था, राजेश थपलियाल के व्यक्तित्व और पढ़ाई करवाने के तरीके से भी छात्र-छात्राओं का उनसे बेहद लगाव था।
हाल ही में राजेश थपलियाल का प्रमोशन हो गया और उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में कर दिया गया है, उनके स्थानांतरण के कारण यहां छात्र-छात्राएं काफी दुखी हैं। नीचे आप वीडियो में देख सकते हैं कि स्थानांतरण के बाद जब छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक को विदाई देने के लिए पहुंचे तो किस तरह फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं अभिभावकों की ओर से स्कूल से गणित और विज्ञान के शिक्षक के चले जाने पर चिंता व्यक्त की गई है और कहा गया है कि प्रशासन यहां जल्द विज्ञान और गणित के शिक्षक की तैनाती करे। देखिए वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)