Uttarakhand पेगासस मामले पर राजभवन घेरेगी कांग्रेस, प्रीतम सिंह ने कहा ये बुनियादी सिद्धांत के खिलाफ
Uttrakhand news – उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके स्टाफ, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, चुनाव आयोग समेत कई व्यक्तियों की जासूसी कराने के आरोप में केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं। इस मुद्दे पर प्रदेश संगठन ने 22 जुलाई को राजभवन कूच की घोषणा की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देश के विभिन्न व्यक्तियों, पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी कराने का मामला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह मामला लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इजराइली सॉफ्टवेयर खरीद यह संवैधानिक कृत्य किया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की हरकत माफी के लायक नहीं है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)