Skip to Content

….तो उत्तराखंड में धामी को सीएम बनाने से कुछ बीजेपी विधायकों में असंतोष ? देहरादून में रही राजनीतिक कोहराम की स्थिति

….तो उत्तराखंड में धामी को सीएम बनाने से कुछ बीजेपी विधायकों में असंतोष ? देहरादून में रही राजनीतिक कोहराम की स्थिति

Closed
by July 4, 2021 News

Latest Update 04:38 PM उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री पद के लिए चयनित होने के बाद रविवार दोपहर को देहरादून में चल रहा राजनीतिक कोहराम अब शांत हो गया है। पुष्कर सिंह धामी के साथ तीरथ सरकार के सभी पुराने मंत्री मंत्रीपद की शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंच रहे हैं।

Update 2 PM उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में आज रविवार को शपथ ग्रहण करने जा रहे पुष्कर धामी की राह में शपथ ग्रहण से पूर्व ही कांटे बिछने शुरू हो गए हैं। सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत गुट सहित कई विधायकों में उनकी ताजपोषी को लेकर नाराजगी बताई जा रही है। स्थिति यहां तक हो गई है कि रविवार की शाम मुख्यमंत्री के रूप में उनकी ताजपोशी व खासकर इस दौरान मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने को लेकर भी संशय पैदा हो गया है। सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत के नाराज होने की पुष्टि बिशन सिंह चुफाल ने की है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए नेताओं में ज्यादा नाराजगी है, इन सब खबरों के बीच देहरादून में राजनैतिक कोहराम मचा हुआ है। विधायकों का एक दूसरे के घर जाकर रूठने मनाने का सिलसिला जारी है तो वहीं बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व भी पार्टी में असंतोष को कम करने में लगा हुआ है। खुद मनोनीत मुख्यमंत्री धामी ने सतपाल महाराज से मिलकर बात भी की है। विधायकों की नाराजगी के बीच दिल्ली से भी बीजेपी के बड़े नेताओं के द्वारा सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत से फोन पर बात करने की खबरें आ रही हैं।

इधर पार्टी के अंदर रूठने- मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं बंशीधर भगत व डॉ. धन सिंह रावत ने पार्टी में किसी के भी नाराज होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में सभी के शामिल होने की बात भी कही है। इस सबके बीच सबकी नजरें शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर लगी हुई हैं। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि शपथ ग्रहण समारोह में कौन लोग शामिल होते हैं और कौन लोग नहीं। वहीं इस तरह की खबरें भी आ रही हैं जिनमें बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं की ओर से कुछ नाराज भाजपा विधायकों से संपर्क भी किया गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media