Uttarakhand यहां ड्रोन से गिराए गए ऐसे बम, जो बर्बाद नहीं आबाद करते हैं, पढ़िए क्या है मामला
1 August. 2023. Haldwani. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक निश्चित इलाके में ऐसे बम ड्रोन के जरिए गिराए गए जिसके बारे में जानकर आपको किसी तरह का कोई दुख नहीं होगा, बल्कि खुशी होगी। यह ऐसे बम हैं जिनसे बर्बादी नहीं बल्कि आबादी फैलती है। आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला….
नैनीताल जिले में वन विभाग की मनोरा रेंज में यह बम ड्रोन के जरिए गिराए गए, वन अनुसंधान केंद्र इसकी पिछले 2 साल से तैयारी कर रहा था और जिस वक्त यह बम गिराए गए, उस वक्त बम गिराने वाले सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर थी। इन बम को गिराने के बाद सब लोग खुश थे क्योंकि यह बम बर्बाद नहीं करते हैं बल्कि जिस इलाके में यह बम गिराए गए हैं, उस इलाके को आबाद करेंगे और एक सुखद भविष्य का निर्माण करेंगे।
दरअसल ये बीज बम हैं, इनके अंदर विभिन्न प्रजातियों के वनों के बीज हैं जो ड्रोन के जरिए मनोरा रेंज में बंजर जमीन और जंगल के बीच में गिराए गए हैं। बरसात का मौसम है ऐसे में इन बीजों को पनपने में कोई मुश्किल भी नहीं होगी।
डीएफओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के करीब 500 बीज बम मनोरा रेंज के दुर्गम इलाकों में गिराए गए। इन इलाकों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि उगे हुए पौधों को पलने बढ़ने में मदद की जा सके। ताकि जैव विविधता को और मजबूत किया जा सके। इसके अलावा ऐसे इलाके जहां भूस्खलन हो रहा है उन क्षेत्रों में भी पौधे उगाकर भूस्खलन रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। डीएफओ का कहा कि इस पहल के अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)