उत्तराखंड के इन जिलों में सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया फैसला
9 Oct. 2022. Nainital. उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सोमवार 10 अक्टूबर को भी कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए विभिन्न जिलों में जिला अधिकारियों की ओर से सोमवार को स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल के जिलाधिकारियों की ओर से संबंधित जिलों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं पिथौरागढ़ में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया में सोमवार को छुट्टी का एक फर्जी लेटर वायरल किया गया है, इस लेटर के वायरल होने के कारण लोग असमंजस में आ गए थे, प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि यह फर्जी है, सोमवार को स्कूलों में किसी तरह की छुट्टी पिथौरागढ़ में नहीं है। वहीं प्रशासन की ओर से फर्जी पत्र वायरल करने वालों पर कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।
लगातार जारी बारिश के दृष्टिगत नैनीताल जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय व आगनवाड़ी केंद्र में रहेगा 10 अक्टूबर (सोमवार)का अवकाश-जिला मजिस्ट्रेट।
जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने 10 अक्टूबर (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इसी तरह का आदेश अल्मोड़ा और चंपावत के जिला अधिकारियों की ओर से भी जारी किया गया है।
बागेश्वर में भी अवकाश
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)