Skip to Content

हरिद्वार और उधम सिंह नगर में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, शीत लहर के बीच जारी हुए आदेश

हरिद्वार और उधम सिंह नगर में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, शीत लहर के बीच जारी हुए आदेश

Closed
by December 27, 2022 News

27 Dec. 2022. Udham Singh Nagar. मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के 2 जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर में बुधवार को कड़ाके की सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इसको देखते हुए दोनों जिलों में जिला अधिकारियों की ओर से बुधवार को स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है।

उधम सिंह नगर–जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड के लिए दिनांक 27.12.2022 से 31.12.2022 तक 05 दिनों का मौसम पूर्वानुमान के द्वारा दिनांक 28.12.2022 को ओरेन्ज अलर्ट जारी किया गया हैं, जिसके दृष्टिगत जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 05 तक दिनांक 28.12.2022 (बुधवार) को अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे। उपरोक्त आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्रविधानों का उल्लघन माना जायेगा और ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इसी तरह का आदेश हरिद्वार जिले के लिए भी जारी किया गया है, हरिद्वार में बुधवार और बृहस्पतिवार छुट्टी की घोषणा की गई है, यह आदेश हरिद्वार के प्रभारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन की ओर से जारी किया गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media