उत्तराखंड : प्रमोशन में आरक्षण के लिए एससी-एसटी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, वहीं आरक्षण की आग अब राज्य से बाहर भी सुलगी
प्रमोशन में आरक्षण के लिए उत्तराखंड एससी-एसटी इंपलाइज फेडरेशन के कर्मचारियों ने रविवार को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे। इन कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द प्रमोशन में आरक्षण पर अपना रुख साफ करे। कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रमोशन में आरक्षण होना चाहिए, साथ ही कर्मचारियों की ओर से कहा गया है कि वह मार्च में देहरादून में एक sc-st कर्मचारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन करेंगे और अपनी मांगों को मुखर तरीके से उठाएंगे। इससे पहले प्रोन्नति में आरक्षण को हटाने की मांग को लेकर और उत्तराखंड में आरक्षण के मामले को देखते हुए प्रोन्नति में लगी हुई रोक को हटाने की मांग को लेकर तकरीबन सवा लाख जनरल-ओबीसी कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन जता चुके हैं और उन्होंने 3 मार्च से सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
वहीं अब यह आरक्षण की आग राज्य से बाहर भी निकलने वाली है, जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की दिल्ली में एक बैठक हुई है, इसमें यह निर्णय लिया गया है कि 3 मार्च से उत्तराखंड में जब जनरल-ओबीसी कर्मचारी हड़ताल करेंगे तो उनके समर्थन में देश के सभी राज्यों की राजधानी में जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन भी धरना प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल उत्तराखंड सरकार ने 2012 में प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगा दी थी, जिसको नैनीताल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में उत्तराखंड सरकार के फैसले को सही ठहराया। मामला अदालत में होने के कारण इस बीच में राज्य में प्रमोशन पर रोक लगी हुई थी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब एक तरफ जहां जनरल ओबीसी कर्मचारी राज्य में प्रमोशन में लगी हुई रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं और बिना आरक्षण प्रोन्नति देने की मांग कर रहे हैं, वहीं sc-st कर्मचारी संगठन प्रमोशन से आरक्षण को नहीं हटाने की वकालत करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)