उत्तराखंड में यहां सट्टा लगाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 23 गिरफ्तार, 12 लाख से ज्यादा की धनराशि बरामद
16 Dec. 2022. Haridwar. उत्तराखंड में अवैध सट्टेबाजी में लिप्त लोग सावधान हो जाएं, पुलिस इस मामले में एक अभियान चलाकर सट्टेबाजी को हतोत्साहित करने के लिए छापेमारी कर रही है, ऐसी ही एक घटना के तहत रुड़की में पुलिस ने कई होटलों में छापा मारा, इस घटना के बाद होटल मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
छापेमारी के दौरान एक होटल में सट्टेबाजी में लिप्त 23 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं 12 लाख से ज्यादा की धनराशि मौके से बरामद की है। एसएसपी के निर्देश पर रुड़की सिविल लाइंस पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है, इसी अभियान के तहत रुड़की के विभिन्न होटलों में छापेमारी की जा रही है।
मंगलौर रोड पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक होटल में पाया कि यहां सट्टेबाजी का धंधा चल रहा था, मौके पर पुलिस को 23 लोग मौजूद मिले, पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, मौके पर 12 लाख से ज्यादा की धनराशि भी बरामद हुई है।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, वहीं होटलों में पुलिस की छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है, सट्टेबाजी का धंधा करने वाले कई लोग अंडरग्राउंड भी हो गए हैं, पूरे रुड़की शहर में 23 लोगों की गिरफ्तारी की खूब चर्चा हो रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)