Uttarakhand पहाड़ के बाद तराई में भी युवाओं को प्रशिक्षण देंगे पूर्व आईजी मर्तोलिया, क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक की
रिटायर्ड आईपीएस कुमाऊं पूर्व आईजी एवं जनजाति आयोग उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया द्वारा अपने ही खर्च से शिक्षित बेरोजगारों को पुलिस व प्रदेश में आने वाली भर्तियों की तैयारियों के लिए निशुल्क ट्रेनिग देने का कार्य किया जा रहा है।
पहाड़ो के बाद उधम सिंह नगर जिले के तराई इलाको में उत्तराखंड, कुमाऊं के रिटायर्ड आईजी एवं जनजाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया द्वारा बेरोजगार युवाओं को भर्ती के लिए निशुल्क ट्रेनिग देने के लिए आज नानकमत्ता खटीमा के जनजातिय विद्यालयों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संवाद किया। क्षेत्र के युवाओं ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए पूर्व आईजी का धन्यवाद किया । बैठक लेने पहुंचे आईजी मर्तोलिया ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है और अपने अनुभव को साझा कर लोगों को स्वरोजगार व भर्ती के लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रिपोर्ट– सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, खटीमा, नानकमत्ता
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)