Uttarakhand शिक्षा विभाग में एस्मा लागू, शिक्षक-कर्मचारी नहीं कर पाएंगे हड़ताल, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए फैसला
11 March 2022. Dehradun. उत्तराखंड में जहां बोर्ड परिक्षाएं शुरू होने वाली है। इस बीच शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाओं से पहले शिक्षकों के हड़ताली रुख को देखते हुए शिक्षा विभाग में अगले छह माह तक के लिए एस्मा लागू कर दिया गया है। छह माह के लिए सभी तरह की हड़ताल पर रोक लगा दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिक्षा विभाग में अगले 6 महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दी गई। बोर्ड परिक्षाओं को देखते हुए शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल पर शासन ने रोक लगा दी है। विभाग के आदेश के तहत शिक्षा विभाग में एस्मा लागू किया गया। जिसके तहत शिक्षा विभाग में शिक्षक हड़ताल नहीं कर पाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं को देखते भी शिक्षा विभाग में एस्मा लागू किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)