Skip to Content

Uttarakhand तपोवन टनल में अंदर आ रही काफी परेशानी, फंसे 35 लोगों को निकालने की कोशिश जारी

Uttarakhand तपोवन टनल में अंदर आ रही काफी परेशानी, फंसे 35 लोगों को निकालने की कोशिश जारी

Closed
by February 10, 2021 News

चमोली जिले के तपोवन में बड़ी टनल में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जोरों पर है, टनल के मुहाने में 180 मीटर तक मलबे को साफ कर दिया गया है लेकिन इससे आगे बढ़ने में राहत एजेंसियों को काफी परेशानी हो रही है।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से मीडिया को बताया गया है कि राहत और बचाव एजेंसियों की ओर से 180 मीटर तक टनल को साफ कर दिया गया है लेकिन इससे आगे बढ़ने में परेशानी हो रही है क्योंकि टनल में बड़े-बड़े बोल्डर आ चुके हैं। ब्लास्ट करके बोल्डरों को नहीं तोड़ा जा सकता क्योंकि इससे टनल को नुकसान पहुंच सकता है, ऐसे में एनटीपीसी के इंजीनियर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

टनल में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है, सेना की हेवी मशीनरी के जरिए टनल के मुहाने में जमा मलबे को तो साफ कर दिया गया है लेकिन 180 मीटर के बाद आगे आ रहे बोल्डरों ने परेशानी खड़ी कर दी है। यहां सेना, एनडीआरएफ, आइटीबीपी, एसडीआरएफ और दूसरी एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी जुटी हुई हैं। दोपहर के बाद तपोवन और इसके आसपास बारिश भी हुई है, मौसम विभाग की ओर से यहां उंची पहाड़ियों में बर्फबारी की आशंका भी जताई गई है। रविवार को आयी आपदा के चौथे दिन भी रेस्क्यू आपरेशन जारी रहा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद 34 शव मिल गए हैं जबकि 170 लोग अभी लापता हैं। पूर्व में लापता बताए गए ऋषि गंगा कम्पनी के 02 व्यक्ति सुरक्षित अपने आवास पर पाए गए हैं। तपोवन मे टनल मे फंसे लोगो का रेस्क्यू जारी है। यहां पर करीब 25 से 35 लोग टनल मे फंसे है जिनको बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ के 100, एनडीआरएफ के 176, आईटीबीपी के 425 जवान एसएसबी की 1 टीम, आर्मी के 124 जवान, आर्मी की 02 मेडिकल टीम, स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड की 04 मेडिकल टीमें और फायर विभाग के 16 फायरमैन, लगाए गए हैं। राजस्व विभाग, पुलिस दूरसंचार और सिविल पुलिस के कार्मिक भी कार्यरत हैं। बीआरओ द्वारा 2 जेसीबी, 1 व्हील लोडर, 2 हाईड्रो एक्सकेवेटर, आदि मशीनें लगाई गई हैं। स्टैंडबाई के तौर पर आईबीपी के 400, आर्मी के 220 जवान, स्वास्थ्य विभाग की 4 मेडिकल टीमें और फायर विभाग के 39 फायरमैन रखे गए हैं। आर्मी के 03 हेलीकाप्टर जोशीमठ में रखे गए हैं।  आपदा प्रभावित क्षेत्र के साथ ही अलकनन्दा नदी तटों पर जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media